Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी भोपाल में हिन्दी दिवस/ हिन्दी पखवाड़ा उद्घाटन समारोह का आयोजन सम्पन्न...

$
0
0
 आज (14 सितम्बर, 2016) को आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा ‘‘हिन्दी दिवस समारोह/हिन्दी पखवाड़ा उद्घाटन समारोह’’ का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि थे, भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक व हिन्दी के जाने-माने कथाकार, कवि, लेखक, साहित्यकार डाॅ. देव प्रकाश खन्ना। समारोह की अध्यक्षता आकाशवाणी भोपाल के केन्द्राध्यक्ष तथा उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री सुदर्शन अंसोलिया ने की। कार्यक्रम में आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख श्री एस.पी. सिंह तथा सहायक निदेशक रा.भा. श्री ए.के. आर्य भी मौज़ूद थे।
कार्यक्रम के आरंभ में समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. देव प्रकाश खन्ना, समारोह के अध्यक्ष श्री सुदर्शन अंसोलिया तथा मंचासीन विशेष अतिथियों ने मां सरस्वती के, चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् दीप प्रज्वलित कर, समारोह का ‘‘शुभारंभ’’ किया। इसके पश्चात् केन्द्राध्यक्ष व अभियांत्रिकी प्रमुख श्री सुदर्शन अंसोलिया व कार्यक्रम प्रमुख श्री एस.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व ‘‘स्मृति चिन्ह’’ भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में हिन्दी दिवस अयोजन तथा हिन्दी पखवाड़ा आयोजन पर बोलते हुए अपने आर्शीवचन में मुख्य अतिथि श्री खन्ना ने कहा कि, हिन्दी दिवस का आयोजन महज एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह आयोजन हमारी मातृभाषा तथा राजभाषा हिन्दी के निरंतर विकास के क्रम से जुड़ा हुआ हिस्सा है। श्री खन्ना ने आगे कहा कि, आज के समय में हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी की उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता लेकिन अंग्रेजी भाषा को जानना व पढ़ना बुरा नहीं है, उस पर आश्रित होना ठीक नहीं। सबसे पहले हमें अपनी मातृृभाषा और हिन्दी की सहजता और सरलता को पहचानते हुए उसका प्रयोग करना चाहिए क्योंकि यह अंग्रेजी से कई गुना सीखने में आसान है। श्री खन्ना ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा कि हम सबको आम बोल-चाल की, ऐसी सरल हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए जो हर व्यक्ति को आसानी से समझ में आए तथा अपवाद स्वरूप ही यदा-कदा कठिन हिन्दी शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में केन्द्राध्यक्ष श्री सुदर्शन अंसोलिया ने कहा कि मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि, हमारे देश की संवैधानिक आवश्यकताओं को देखते हुए अपने राष्ट्रध्वज, अपनी राज-काज की भाषा अर्थात् राजभाषा तथा राष्ट्रभाषाओं का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। श्री अंसोलिया ने आगे कहा कि, प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस तथा हिन्दी पखवाड़ा आयोजनों का उद््देश्य यह जानने के लिए होता है कि, हम सब ने इस क्षेत्र में, कहां तक प्रगति की है तथा यह आयोजन हमको अपना आकलन करने का अवसर भी प्रदान करता है।
इसके पूर्व सहायक निदेशक श्री ए.के. आर्य ने अपने स्वागत भाषण के पश्चात्् प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी श्री जवाहर सरकार तथा आकाशवाणी के महानिदेशक श्री एफ. शहरयार के हिन्दी दिवस अवसर पर प्राप्त संदेशों का वाचन किया, तत्पश्चात् कार्यक्रम प्रमुख श्री एस.पी. सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिन्दी का प्रचार-प्रसार और भाषा के रूप में उसे उचित स्थान प्राप्त हो इसके लिए हम सब को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, तभी हम सब अपने उद््देश्य और लक्ष्य को पूर्ण कर सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन राजीव श्रीवास्तव समन्वयक (रा.भा.) ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम निष्पादक (समन्वय) श्री राजेश भट ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशेष अतिथियों तथा विज्ञापन प्रसारण सेवा की केन्द्र प्रमुख श्रीमती रेखा श्रीवास्तव के साथ-साथ समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों व कार्मिक साथियों का आभार व्यक्त किया।
Source-राजीव श्रीवास्तव, Blog Report -प्रवीण नागदिवे

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>