Image may be NSFW.
Clik here to view.

आकाशवाणी रायपुर के समाचार कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव जनसंपर्क संतोष मिश्रा, रायपुर रेडियो केन्द्र की उप निदेशक पद्मश्री मोक्षदा चंद्राकर, उप निदेशक श्री एस के मिश्रा , समाचार एकांश के सहायक निदेशक तुषार करमरकर, समाचार संपादक विकल्प शुक्ला के अलावा एकांश के समाचार वाचक-वाचिकाएं और अन्य स्टाफ भी मौजूद थे।
Image may be NSFW.
Clik here to view.
गौरतलब है कि शुरू के कुछ दिनों में प्रायोगिक तौर पर चलाए जा रहे इस पेज को लोगों से उत्साहवर्धक प्रतिसाद मिलने के बाद इसे नियमित करने का निर्णय लिया गया था। खासकर युवा वर्ग को राष्ट्रीय और राज्य स्तर की विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी यह पेज काम आएगा।
Clik here to view.

Image may be NSFW.
Clik here to view.
स्वच्छ भारती-लोकार्पण
Clik here to view.

मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने आकाशवाणी रायपुर के समाचार एकांश द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘‘स्वच्छ भारती’’ का भी विमोचन किया। ‘‘स्वच्छ भारत अभियान की कहानी, हमर छत्तीसगढ़ की जुबानी’’ इस थीम पर आधारित यह पुस्तिका समाचार एकांश के संवाददाता और समाचार वाचक-वाचिकाओं के योगदान से बनाई गई है। इस पुस्तिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ के छत्तीसगढ़ में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के बारे में विविध लेखों के जरिये जानकारी दी गई है। जल्द ही पुस्तिका को इस फेसबुक पेज पर आप सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Image may be NSFW.
Clik here to view.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आकाशवाणी रायपुर कार्यालय में आकाशवाणी के समाचार एकांश द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘स्वच्छ भारती’ का विमोचन किया। इस पुस्तिका में छत्तीसगढ़ में स्वच्छ भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विविध लेख उल्लेखित है। इस अवसर पर जनसंपर्क के सचिव श्री संतोष मिश्रा, आकाशवाणी के अधिकारी श्रीमती मोक्षदा चंद्राकर, श्री तुषार करमरकर और श्री विकल्प शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Source-AIR Raipur, Blog Report-Praveen Nagdive
Clik here to view.

Source-AIR Raipur, Blog Report-Praveen Nagdive