Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

संयोजक जिला रेडियो श्रोता संघ कटनी (म.प्र.) का प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नाम पत्र

$
0
0
प्रति माननीय नरेंद्र मोदी जी 
प्रधानमंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली. 
विषय :- रेडियो श्रोताओं की "मन की बात"इज़हार करने बाबत। 
मान्यवर, मेरा नाम अनिल ताम्रकार उम्र 49 साल मध्यप्रदेश का रहने वाला हूँ । बचपन से ही रेडियो के प्रति मेरी दीवानगी रही है और इसी दीवानगी के फलस्वरूप देश-विदेश के लगभग 80 प्रतिशत आकाशवाणी केंद्रों में सर्वाधिक सात लाख से ज्यादा समीक्षात्मक व फरमाइशी पत्र भेज चूका हूँ । सर्वाधिक पत्र भेजने के कारण मेरा नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है । आज भी हिंदुस्तान के 80 प्रतिशत आकाशवाणी केंद्रों से मेरे नाम के खत गुंजायमान हो रहे हैं । माननीय प्रधानमन्त्री जी हम श्रोताओं को फक्र है कि आज के दौर में संचार संसाधनों के क्षेत्र में तमाम किस्म के इज़ाद होने के बावजूद भी देश की जनता से रूबरू होने के लिए आपने सबसे पुराने माध्यम रेडियो पर अपना विशवास जताया ।

मन की बात कार्यक्रम के द्वारा आम जनता के जीवन से जुड़े गंभीर मुद्दे, सरकार की तमाम योजनाओ व देश के आर्थिक, सामाजिक व अन्य विषयों पर अपनी मंशा का इज़हार इस कार्यक्रम के माध्यम से जो आप करते हैं वह अनुकरणीय है । आधुनिकता के इस दौर में रेडियो ही एक ऐसा माध्यम है जो सबसे सस्ता व हर स्थान पर सुलभ है । इसी वजह से आज हर वर्ग के लोगों में आपके प्रति एक आत्मीय सम्मान है । माननीय जी, ऍफ़.एम्. रेडियो व आकाशवाणी केंद्रों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच आपकी जनता के प्रति हमदर्दी भरी आवाज़ के कारण रेडियो श्रोताओं की तादाद में भारी इज़ाफ़ा हो रहा है । रेडियो के प्रति मेरा समर्पण 40 सालों से निरंतर बरकरार है । मेरा मानना है की पूरे देश में करीब 200 रेडियो श्रोता संघ हैं, जिनके सदस्य रेडियो के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़कर रेडियो के महत्त्व व उपयोगिता को जन-जन तक पंहुचा रहे हैं । माननीय नरेंद्र मोदी जी "मन की बात"कार्यक्रम के दौरान आप श्रोताओं से सुझावों का भी आग्रह करते हैं । आपके आग्रह को ध्यान में रखकर सुझाव के माध्यम से रेडियो श्रोताओं की "मन की बात"को आपसे अवगत करा रहे हैं ।

माननीय जी प्रसार भारती की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा के द्वारा 18 मई 2008 को नई दिल्ली में अखिल भारतीय श्रोता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जो की यादगार कार्यक्रम था । उसके बाद आज तक प्रसार भारती द्वारा कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं किया गया है । हम सभी चाहते हैं की आपके आशीर्वाद से नई दिल्ली या अन्य राज्य में श्रोताओं का ऐतिहासिक सम्मलेन का आयोजन किया जाए और जिन श्रोताओं ने रेडियो के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाये । माननीय जी आपकी अगुवाई से इस प्रकार का आयोजन किया गया तो आपको श्रोताओं की एकता व ताकत को देखने का सौभाग्य मिलेगा । एक ओर "मन की बात"कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रति आपकी कार्यप्रणाली हर वर्ग तक पंहुच रही है, वहीँ दूसरी ओर रेडियो श्रोताओं के प्रति आपके द्वारा कोई ऐतिहासिक आयोजन किया जाता है तो सारे देश के रेडियो श्रोता आपके इस कार्यक्रम को जन्म जन्मांतर तक आपके कार्यकाल के माध्यम से याद करेंगे । माननीय प्रधानमन्त्री जी हम सभी को पूर्ण विश्ववास है कि आप हम सभी की भावनाओं को ध्यान में रखकर रेडियो श्रोताओं की महत्वता के प्रति अपनी ऐतिहासिक पहल का आगाज़ करेंगे । "पाश्चात्य के इस युग में हर तरफ भौतिकता है । रेडियो ही शेष बचा है, जिसमे आज भी नैतिकता है" 
भवदीय 
अनिल ताम्रकार 
संयोजक जिला रेडियो श्रोता संघ, 
शेर चौक, पुरानी बस्ती, कटनी (म.प्र.) 
पिन-:483501 मो. 09229498037 
Registration Number is: PMOPG/E/2016/0331256

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>