Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

AIR रायपुर केंद्र की लोकप्रिय फरमाइशी कार्यक्रम 'सुर सिंगार'की आज 41 साल पूरे.


आकाशवाणी रायपुर केन्द्र से प्रसारित छत्तीसगढ़ी सुगम संगीत का लोकप्रिय फरमाइशी कार्यक्रम 'सुर सिंगार'आज 10 सितम्बर को 41 साल पूरे कर लिए | यह फरमाइशी कार्यक्रम अविभाजित मध्यप्रदेश में काफी पापुलर था | उन दिनों हर बुधवार को दोपहर 12:30 से 01:40 बजे तक एक घंटे की अवधि में प्रसारित हुआ करता था | बीच में 1 बजे पांच मिनट का कृषि चर्चा व 1:05 बजे समाचार बुलेटिन प्रसारित व रिले किया जाता था |बहरहाल, आज फरमाइशी प्रोग्राम सुर सिंगार के 41 साल पूरे करने के अवसर पर हमारी ओर से आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!

Source: Facbook Account of Zavendrakumar Dhruv

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>