Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

दूरदर्शन की सीरीज 'चाणक्य'के हुए 25 साल

$
0
0
महान राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और तक्षशिला विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णुगुप्त के जीवन की कर्मठता, राष्ट्र उपासना और संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने की गाधा ‘चाणक्य’ सीरीज को 25 साल पूरे हो गए है. इस सीरीज की शुरुआत 8 सितंबर, 1991 में दूरदर्शन पर पहली बार हुई थी. इस सीरीज का लेखन और निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था. डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने ही ‘चाणक्य’ की सीरीज में आचार्य चाणक्य के किरदार को निभाया था. राजस्थान के सिरोही जिले के रहने वाले डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. मगर उनका मन फ़िल्मों और सीरियल बनाने में लगता है. डॉ. द्विवेदी ने पिंजर, जेड प्लस, मोहल्ला अस्सी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. इसके अलावा डॉ. द्विवेदी दूरदर्शन पर दिखाए गए 52 एपीसोड की सीरीज ‘उपनिषद गंगा’ का भी निर्देशन कर चुके हैं.

डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की तरफ से बनाए गया ‘चाणक्य’ सीरीज शुरुआत से ही विवादों और चर्चाओं में रहा था. 47 वें एपीसोड के बाद इस सीरीज को बंद करना पड़ा. जिसे डॉ. द्विवेदी आज भी अधूरा मानते हैं. आज कल के पौराणिक टीवी सीरीज के ऊपर ये सवाल उठाए जाते हैं कि कहानी और दृश्यों को रोचक बनाने के लिए वास्तिक कहानी में बदवाल कर दिया जाता है. मगर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की तरफ से लिखे इस टीवी सीरीज में किसी तरह की रोचकता लाने के लिए असली कहानी में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी. इस सीरीज का हर एक एपीसोड एक उम्दा रिसर्च के बाद बनाया गया था. दूरदर्शन पर दिखाए गए ‘चाणक्य’ सीरीज में संजय मिश्रा, इरफान खान जैसे आज के मंझे हुए कलाकारों ने काम किया था. इसके अलावा नीतीश रॉय, श्याम कौशल, नितिन देसाई जैसे बड़े निर्माता इस सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं. आपको बता दें आचार्य चाणक्य ने अर्थशास्त्र राजनीति, अर्थनीति, कृषि, समाजनीति पर आधारित एक महान ग्रंध की रचना की थी जिसका नाम ‘अर्थशास्त्र’ है.

Source and credit:- http://abpnews.abplive.in/television/chanakya-series-of-doordarshan-completed-its-25-years-451968/
Forwarded By:- Shri. Jainender Nigam, PB NewsDesk prasarbharati.newsdeskgmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>