आकाशवाणी-दूरदर्शन में प्रतिभाशाली लोगों का शुरू से ही समय -समय पर अद्वितीय संगम होता रहा है ।उन्हें उनकी योग्यता और प्रतिभा के बल पर प्रवेश मिला और उन्होंने अपनी सेवाकाल में ही नहीं बल्कि उसके बाद ताउम्र संगठन और समाज को अपनी सेवाएँ दी हैं ।ऐसे ही हैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री अनिल मेहरोत्रा जिन्होंने रंगमंच और प्रसारण दोनों विधाओं को अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ दी हैं ।2 फरवरी 1954 को लखनऊ के एक प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे अनिल मेहरोत्रा ने क्वींस कालेज लखनऊ से 1967 में हाईस्कूल तथा 1969 में इंटरमीडिएट और 1972 में जयनारायण डिग्री कालेज लखनऊ से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की ।मई 1975 में आकाशवाणी गोरखपुर से एक उदघोषक के रूप में इन्होंने अपनी प्रसारण जगत की सेवा यात्रा शुरू की ।विद्यार्थी जीवन से ही रंगमंच की अग्रणी संस्था "दर्पण"से जुड़े अनिल जी आज भी रंगमंच पर सक्रिय हैं।सेवाकाल में ही गोरखपुर विश्वविद्यालय(अब दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय) से इन्होंने हिन्दी में एम० ए० किया ।वर्ष 1979 की 27 जनवरी को इनका विवाह हुआ ।
आकाशवाणी गोरखपुर में ही समाचार वाचक के रूप में इन्होंने प्रसारण की दुनियां में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की ।अपनी दमदार आवाज़ और कैचिंग प्रेजेंटेशन के चलते एक लोकप्रिय उदघोषक और फिर समाचार वाचक के रूप में अपनी सेवाएँ देते हुए अनिल मेहरोत्रा 28 फरवरी 2014 को आकाशवाणी गोरखपुर से सेवानिवृत्त हुए ।रिटायरमेंट के बाद लखनऊ में इन्होंने अपना स्थाई आवास बनाया है और इनकी रंगयात्रा अभी भी जारी है ।ब्लॉग लेखक को भी अनिल जी के साथ अपनी गोरखपुर पोस्टिंग के दौरान उनका रचनात्मक सहयोग मिलता रहा है ।
आकाशवाणी गोरखपुर में ही समाचार वाचक के रूप में इन्होंने प्रसारण की दुनियां में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की ।अपनी दमदार आवाज़ और कैचिंग प्रेजेंटेशन के चलते एक लोकप्रिय उदघोषक और फिर समाचार वाचक के रूप में अपनी सेवाएँ देते हुए अनिल मेहरोत्रा 28 फरवरी 2014 को आकाशवाणी गोरखपुर से सेवानिवृत्त हुए ।रिटायरमेंट के बाद लखनऊ में इन्होंने अपना स्थाई आवास बनाया है और इनकी रंगयात्रा अभी भी जारी है ।ब्लॉग लेखक को भी अनिल जी के साथ अपनी गोरखपुर पोस्टिंग के दौरान उनका रचनात्मक सहयोग मिलता रहा है ।
प्रसार भारती परिवार इनकी प्रतिभाशाली सेवाओं का सम्मान करते हुए इनके भावी जीवन हेतु अपनी शुभकामनाएं देता है ।
ब्लॉग रिपोर्ट - श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ: मोबाइल नंबर9839229128 darshgrandpa@gmail.com