आकाशवाणी इन्दौर द्वारा दिनांक 29 अगस्त-ंउचय2016 को श्रावण-ंउचयभादौं मास की महाकाल की छठी और अंतिम शाही सवारी का सजीव आँखो देखा हाल प्रसारित किया जायेगा । ये प्रसारण आकाशवाणी इन्दौर के मीडियम वेव चैनल 648 किलो हर्ट्ज यानि की 462.96 मीटर पर शाम को 05.00 बजे से 06.00 बजे तक और रात्रि 09.30 से 10.00 बजे तक सुना जा सकता है । महाकाल की शाही सवारी के यात्रा मार्ग के सभी प्रमुख स्थानों पर आकाशवाणी प्रतिनिधि इस यात्रा वृतान्त का आँखो देखा हाल सुनाने के लिये उपस्थित रहेंगे । इस वृतान्त में सवारी के सभी मुखौटों, साथ चल रहे संगीत बैन्ड, विभिन्न प्रकार की वेषभूषा में चल रहे लोगों, अखाड़ों और देष के विभिन्न भागों से आये हुए श्रद्धालुओं के बारे में सजीव चित्रण आकाशवाणी से प्रसारित किया जायेगा । इस सजीव वृतान्त के माध्यम से श्रोता रेडियो के माध्यम से बाबा महाकाल के शब्दचित्र दर्षन कर पायेंगे ।
↧
आकाषवाणी इन्दौर द्वारा महाकाल की शाही सवारी का सजीव आँखो देखा हाल प्रसारित किया जायेगा
↧