Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

My Retired Life : मुस्कान बिखेरते विपिन शर्मा !

$
0
0

आकाशवाणी के शुरुआत के दौर के लोगों की सेवाओं को अगर हम याद करें तो ढेर सारे रोमांचक किस्से सामने आयेंगे ।आकाशवाणी के लोकप्रिय प्रसारण की आज जो परकाष्ठा है उसकी नींव के पत्थर थे ये सभी ज्ञात, अज्ञात, अल्पज्ञात और विख्यात लोग ।इन सभी ने अपनी सृजन क्षमताओं को भरपूर उड़ाने दीं और बेलटेक/बी० ई० एल० जैसी भारी भरकम मशीनों पर अपने हुनर दिखाते हुए उच्चकोटि के कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।आज हम याद कर रहे हैं हमेशा अपनी मधुर मुस्कान बिखेरते रहने वाले श्री विपिन शर्मा की जो अपनी उम्र के 76वें पायदान पर हैं ।30 सितम्बर 1940 में पैदा हुए विपिन जी ने 1959 में आकाशवाणी इलाहाबाद से एक कैजुअल एनाउंसर के रूप में आकाशवाणी में अपने कैरियर की शुरुआत की ।इसके पहले वे एक कैजुअल ड्रामा वायस भी थे ।

उनकी स्मृति में पहली फरवरी 1949 का वह दिन आज भी रचा बसा हुआ है जब आकाशवाणी इलाहाबाद का उदघाटन हुआ था और केन्द्र की पहली उदघोषणा श्री नर्मदेश्वर उपाध्याय ने की थी जो उन दिनों बतौर उदघोषक वहां कार्यरत थे ।नौसिखओं के लिए पंडित जी एक आइकन थे ।इसके बाद विपिन जी ने 19 जुलाई1961 को बतौर स्टाफ आर्टिस्ट इसी केन्द्र पर ज्वाइन किया ।मूलतः अमृतसर पंजाब के रहनेवाले विपिन जी हिन्दी, उर्दू, अंग्रेज़ी और पंजाबी के अच्छे जानकार और शुद्ध उच्चारण के धनी हैं और अपनी सेवा के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण में इन्होंने चार चांद लगाए ।मार्च 1987 से अगस्त1990 तक नार्थ सेंट्रल जोन कल्चरल सेंटर इलाहाबाद में सहायक निदेशक के रूप में आन डेपुटेशन इन्होंने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ दीं ।31अगस्त2000 को आकाशवाणी इलाहाबाद से सेवानिवृत्त होने के बाद दो साल तक इलाहाबाद में ही इग्नू के ज्ञानवाणी केन्द्र के स्टेशन मैनेजर के रूप में और 2008 से 2010तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंपर्क विभाग में गेस्ट फैकल्टी के रूप में और इसके बाद से वर्ष 2012 तक निरन्तर कामनवेल्थ ऐजूकेशनल मीडिया सेंटर फार एशिया में मीडिया एक्सपर्ट के रूप में इन्होंने अपनी सेवाएँ दीं ।इन्होंने कुछ टीवी सीरियल और डाक्यूमेंट्री भी तैयार कीं ।वर्ष 2013 से दिल्ली में रह रहे हैं ।आकाशवाणी इलाहाबाद में अपनी पोस्टिंग के दौरान मैने भी इनका सानिध्य पाया है ।इनकी जीवनसंगिनी श्रीमती अरिदमन शर्मा ने भी एक बेहतरीन उदघोषक के रूप में आकाशवाणी इलाहाबाद को अपनी सेवाएँ दीं ।प्रसार भारती परिवार की ओर से श्री विपिन शर्मा की सेला योगदान को याद करते हुए उनके स्वस्थ एवं प्रसन्न पोस्ट रिटायरमेंट जीवन की कामना की जा रही है ।

ब्लॉग रिपोर्ट- प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ; मोबाइल नंबर 9839229128,darshgrandpa@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>