गांव बाटी में डीडी किसान चैनल की टीम ने गुरुवार को प्रगतिशील किसान मोती सिंह के खेतों पर जाकर फसलों की फिल्म बनाई और एक साथ दो फसलें लेने की विधि की सराहना की। उनकी इस पहल को डीडी किसान चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।गांव के बहुलावन हरित किरन देवी डिस्टी कृषक क्लब ने टीम का जोशीला स्वागत किया। दिल्ली दूरदर्शन के भुवन भाष्कर और अनिल वत्स ने प्रगतिशील किसान मोती सिंह की फसलों की वीडियो बनाई। उन्होंने वाटर कंजरवेशन और एक साथ दो फसलें पैदा करने की विधि की सराहना की।
खारे पानी को मीठा बना कर फसल की अच्छी पैदावार लेने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अन्य किसानों को भी इस क्लब से सब सीखना चाहिए और अधिक पैदावार का लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष मोती सिंह, डॉ. रोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, ओमप्रकाश, लक्ष्मण सिंह, सुरेश चौधरी, सौदान प्रधान, सतीश सिंह आदि किसान मौजूद थे।
Source and Credit :- http://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mathura/dd-kisan-in-mathura
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam PB News Desk prasarbharati.newsdesk@gmail.com
खारे पानी को मीठा बना कर फसल की अच्छी पैदावार लेने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अन्य किसानों को भी इस क्लब से सब सीखना चाहिए और अधिक पैदावार का लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष मोती सिंह, डॉ. रोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, ओमप्रकाश, लक्ष्मण सिंह, सुरेश चौधरी, सौदान प्रधान, सतीश सिंह आदि किसान मौजूद थे।
Source and Credit :- http://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mathura/dd-kisan-in-mathura
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam PB News Desk prasarbharati.newsdesk@gmail.com