15 अगस्त 2016 को आकाशणी पणजी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री चंद्रमणि बेसेकर सहायक निदेशक कार्यक्रम एवं कार्यालय अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया । कार्यालय अध्यक्ष श्री चंद्रमणि बेसेकर एवं श्री विनय खेडेकर सहायक अभियंता एवम् अभियांत्रिकी प्रमुख ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी ।
स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही राजभाषा पुरस्कारों का वितरण भी किया गया । वर्ष 2015-16 के लिए भारत सरकार, राजभाषा विभाग की हिंदी टिप्पण-आलेखन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत श्रीमती सोनिया वेर्लेकर, उ.श्रे.लि., श्री राजेन्द्र सावंत नि.श्रे.लि., श्रीमती स्नेहल फोंडेकर उ.श्रे.लि, और निशाकांत केरकर मल्टी टास्क कर्मचारी को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री चंद्रमणि बेसेकर ने स्वतंत्रता को कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी के रूप में चित्रित किया । राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन का संचालन श्री आर. जी. गावडे, वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक ने किया ।
आकाशवाणी पणजी क्लब के सचिव श्री दिनकर यादव वरिष्ठ अन्वेषक ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद रखते हुए हमें आज के परिप्रेक्ष्य में अपने कर्तव्यों का पालन कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए । आपने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए आभार भी प्रकट किया।
योगदान—दिनकर यादव, ब्लॉग रिपोर्ट—प्रवीण नागदिवे