Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live

आकाशवाणी, सम्बलपुर में हिन्दी दिवस मनाया गया

$
0
0



महानिदेशालय से प्राप्त निदेशानुसार आकाशवाणी, सम्बलपुर केंद्र में दिनांक : 13/09/2019 को हिन्दी दिवस मनाया गया । केंद्र के अध्यक्ष श्री एमआरके राव के अध्यक्षता में हुई बैठक के प्रारम्भ में श्री क्षेत्रमणि बिभार, वरिष्ठ आशुलिपिक तथा प्रभारी हिन्दी कार्यकारी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा हिन्दी दिवस के तात्पर्य के बारे में प्रकाश डाला । तदुपरान्त श्री एमआरके राव, केंद्राध्यक्ष प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी से प्राप्त वार्ता का पठन किया एवं श्री प्रफुल्ल कुमार माझी, कार्यक्रम अधिशासी आकाशवाणी, महानिदेशक के वार्ता का पठन किया । निदेशानुसार 13 से 27 सितंबर, 2019 तक हिन्दी पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया । पखवाड़ा के दौरान कार्मिकों के बीच निबंध, अनुवाद, टिप्पण प्रारूप, आशु भाषण, कविता पाठ, टंकण, प्रश्न मंच, हिन्दी लेखन (एमटीएस करमचियों के लिए) आदि का आयोजन करने का निर्णया लिया गया । 27 सितंबर को समापन समारोह में पुरस्कार वितरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया । इस दौरान हिन्दी कवि संगोष्ठी एवं हिन्दी कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा । बैठक में श्री जयराम मुंडा, कार्यक्रम प्रमुख, श्री सत्य नारायण पट्टनायक, सहायक निदेशक (समाचार) एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे । अंततः धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा समाप्ती हुई ।

द्वारा योगदान :- श्री. क्षेत्रमणि बिभार, प्रभारी हिन्दी कार्यकारी,airsambalpur@gmail. com. 

हिंदी दिवस एवम् हिंदी पखवाडा 2019 -आकाशवाणी एवम् दूरदर्शन अमरावती

$
0
0





आकाशवाणी एवम् दूरदर्शन अमरावती मे दिनांक 13/09/2019 को सुबह 11 बजे कार्यालयीन राजभाषा कार्यान्वयन समिती कि तिमाही बैठक और हिंदी दिवस का आयोजन किया गया | दिनांक 13 से 27 सितम्बर 2019 तक हिंदी पखवाडा मनाया जाने कि घोषणा अभियांत्रिकी प्रमुख श्री.सुनिल कोठाले ने कि, इस दौरान दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र अकोला द्वारा हिंदी निबंधलेखन प्रतियोगिता और हिंदी पत्र लेखन, अनुवाद, टिप्पणी लेखन आदी प्रतियोगिता का आयोजन आकाशवाणी एवम् दूरदर्शन अमरावती मे किया जायेगा | यहा आकर जिले मे स्थित बाकी लघुशक्ती दूरदर्शन प्रक्षेपण केंद्र के कर्मचारी भी प्रतियोगिता मे सहभागी होंगे | इस बैठक के दौरान पिछले वर्ष उत्कृष्ट़ कार्य के लिये मिली हुयी प्रोत्साहन राशी से सभी सदस्ययों को समान रुप से वस्तू स्वरुप बक्षीस वितरण किया गया । इस बैठक कि अध्यक्षता श्री.सुनिल कोठाले ने कि संचालन हिंदी प्रभारी श्री. ए. ए. खान ने किया और श्री. सुनिल शेरेकर (वरिष अभियांत्रिकी सहायक‍), श्री.संजय ठाकरे (वरिष्ठ उद्घोषक), श्री. रविंद्र वानखडे (अभियांत्रिकी सहायक)‍, श्री. सुनिल किन्हीकर (तंत्रज्ञ), एस. एस. राव ‍(तंत्रज्ञ), श्री. नारायण पवार (मदतनिस) और श्री.हिराचंद कोकणे (सुरक्षा प्रहरी)उपस्थित रहे। 
द्वारा योगदान :- आकाशवाणी अमरावती 
akashwaniamt@gmail.com

कविता - हिंदी तो है अपनी भाषा

$
0
0

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी केन्‍द्रों/कार्यालयों में हिंदी दिवस/हिंदी पखवाडा मनाया जा रहा है। प्रसार भारती परिवार भी इस अवसर पर अपने परिवार मेंबर से हस्‍तलिखित कविता आमंत्रित करता है। आपसे प्राप्‍त हुए कविताओं मे से कुछ चुनिंदा कविता को प्रसार भारती परिवार ब्‍लॉग में पोस्‍ट किया जाएगा।

एक साफ पन्‍ने पर अपनी स्‍वरचित, हस्‍तलिखित कविता, (केवल 8-10 लाईन) जिसके नीचे आपका नाम, पता एवं मोबाईल नं. लिखा हो, के फोटो खींचकर श्री सूर्यकांत कदम, मोबाईल नं. 9850893447 पर वाट्सअप करें ।

Doordarshan celebrating 60th Birthday

Obituary : Prabhjot Baruah, wife of Sh Sanjiv Baruah, Sr. English Announcer, ESD expires

$
0
0


Yesterday we lost Prabhjot Baruah, wife of Sh Sanjiv Baruah, Sr. English Announcer, ESD. She often read English News for AIR. Deeply connected with programming and an endearing personality. May her soul rest in peace.

Source : Shirley Jacob

प्रसार भारती परिवार ब्लॉग द्वारा आपकी स्वरचित हिन्दी कविताएं

$
0
0

द्वारा योगदान :- नम्रता फालके, कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी औरंगाबाद

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी केन्‍द्रों/कार्यालयों में हिंदी दिवस/हिंदी पखवाडा मनाया जा रहा है। प्रसार भारती परिवार भी इस अवसर पर अपने परिवार मेंबर से हस्‍तलिखित कविता आमंत्रित करता है। आपसे प्राप्‍त हुए कविताओं मे से कुछ चुनिंदा कविता को प्रसार भारती परिवार ब्‍लॉग में पोस्‍ट किया जाएगा। 
एक साफ पन्‍ने पर अपनी स्‍वरचित, हस्‍तलिखित कविता, (केवल 8-10 लाईन) जिसके नीचे आपका नाम, पता एवं मोबाईल नं. लिखा हो, के फोटो खींचकर श्री सूर्यकांत कदम, मोबाईल नं. 9850893447 पर वाट्सअप करें ।

प्रसार भारती ने इतने पदों पर निकाली भर्ती, ये है आवेदन करने की अन्तिम तारीख

$
0
0
सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है। प्रसार भारती द्वारा निकाली गई भर्ती के माध्यम से वह अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। प्रसार भारती ने 07 पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती निकाली है।

भर्ती का विवरण:

विभाग का नाम: प्रसार भारती
पदों की संख्या: 07

पदों का नाम: प्रोडक्शन असिस्टेंट पदशैक्षिक योग्यता: इस भर्ती के लिए फिल्म और वीडियो एडिटिंग में ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा + फिल्म और वीडियो एडिटिंग में 02 साल का अनुभव होना जरुरी है। शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

आवेदन की आखिरी तारीख: 20-09-2019

इस प्रकार होगा चयन: इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

इस प्रकार किया जा सकता है आवेदन: अभ्यर्थी प्रसार भारती की ऑफिशियल वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। 
स्रोत:-http://www.samacharjagat.com/news/career/recruitment-in-prasar-bharati-delhi-237403

कविता - १) रागों के रंग अवधूत के संग २) अपंग की कहानी


प्रसार भारती परिवार ब्लॉग द्वारा आपकी स्वरचित हिन्दी कविताएं

$
0
0
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी केन्‍द्रों/कार्यालयों में हिंदी दिवस/हिंदी पखवाडा मनाया जा रहा है। प्रसार भारती परिवार भी इस अवसर पर अपने परिवार मेंबर से हस्‍तलिखित कविता आमंत्रित करता है। आपसे प्राप्‍त हुए कविताओं मे से कुछ चुनिंदा कविता को प्रसार भारती परिवार ब्‍लॉग में पोस्‍ट किया जाएगा। 
एक साफ पन्‍ने पर अपनी स्‍वरचित, हस्‍तलिखित कविता, (केवल 8-10 लाईन) जिसके नीचे आपका नाम, पता एवं मोबाईल नं. लिखा हो, के फोटो खींचकर श्री सूर्यकांत कदम, मोबाईल नं. 9850893447 पर वाट्सअप करें ।

आकाशवाणी विविधभारती बोरीवली, मुंबई में हिन्दी दिवस समारोह का शुभारम्भ।

$
0
0


 प्रतिवर्षानुसार इस वर्षभी आकाशवाणी विविधभारती, बोरीवली मुंबई में 13 सितम्बर 2019 को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।इसके साथही दिनांक 13 से 27 सितम्बर 2019 तक हिंदी पखवाड़ा मनाये जानेका भी शुभारंभ हुआ।तत्पश्चात श्री रामकरण मीना (प्रभारी राजभाषा) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री माननीय श्री प्रकाश जावडेकर, गृहमंत्री माननीय श्री अमित शहा और महानिदेशक तथा सदस्य प्रसारभारती बोर्ड माननीय
शहरयार का हिंदी दिवस के अवसर पर प्राप्त संदेश का वाचन किया।विविधभारती बोरीवली, मुंबई के श्री विवेक सिंह निदेशक अभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुख और श्रीमती रेनू चतुर्वेदी सहायक निदेशक कार्यक्रम/कार्यक्रमप्रमुख ने समयोचित भाषण किया। कर्मचारियोंको हिंदी में और ज्यादा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।अन्तमें श्री रामकरण मीना (प्रभारी राजभाषा) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस आयोजन का समापन हुआ।उद्घाटन समारोह संपन्न होने के बाद आशुभाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें केंद्र के कर्मचारियों व अधिकारियों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
द्वारा योगदान:-sushmasuradkar@gmail.com

प्रसार भारती परिवार ब्लॉग द्वारा आपकी स्वरचित हिन्दी कविताएं

$
0
0
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी केन्‍द्रों/कार्यालयों में हिंदी दिवस/हिंदी पखवाडा मनाया जा रहा है। प्रसार भारती परिवार भी इस अवसर पर अपने परिवार मेंबर से हस्‍तलिखित कविता आमंत्रित करता है। आपसे प्राप्‍त हुए कविताओं मे से कुछ चुनिंदा कविता को प्रसार भारती परिवार ब्‍लॉग में पोस्‍ट किया जाएगा। 

एक साफ पन्‍ने पर अपनी स्‍वरचित, हस्‍तलिखित कविता, (केवल 8-10 लाईन) जिसके नीचे आपका नाम, पता एवं मोबाईल नं. लिखा हो, के फोटो खींचकर श्री सूर्यकांत कदम, मोबाईल नं. 9850893447 पर वाट्सअप करें

Broadcast Engineers Society (I), Pune Chapter Celeberates Engineers Day on 15.09.2019.

$
0
0









To commemorate the Engineer’s Day ,  Broadcast Engineers Society (I), Pune Chapter organized an event at auditorium,All India Radio,Pune on 15th September 2019. A Technical Session was arranged on the subject “Digital Paradigm for Broadcast Media: Why?” by Shri Sharad Sadhu from Fraunhofer IIS, Germany and former Technical Head, Asia –Pacific Broadcasting Union, Malaysia. In the key note lecture, he described road map of digital broadcast ,digital radio services,digital television services, online mobile services. He gave information regarding DVB T2 system,ASTC DTV system, high performance TV and HDTV content creation. The audience was enriched with his informative and explanatory presentation.

The session was followed by a PPT presentation competition of Engineering students of E&TC stream of III /IV th year on the subjects Digital Radio Broadcasting - Features and Implementation in India, Digital Television Broadcasting- Features and Implementation in India and Software Defined Radio for Digital Radio Mondiale (DRM). Each college group consisting of 1 to 3 participants delivered a presentation of 5 min. Sixteen no of teams from various engineering colleges in and around Pune had participated in the competition. It was very tough and healthy competition. Trophies were awarded to Winner and the Runner up teams and certificate of participation was given to all participants in a enthusiastic and energetic atmosphere. 

Shri Sharad Sadhu from Fraunhofer IIS, Germany and former Technical Head, Asia –Pacific Broadcasting Union, Malaysia, Chairman of BES Pune chapter and DDG(E),AIR Pune Shri Ashish Bhatnagar , Vice Chairman and Director Engineering,DDK Pune Shri Adhir Gadpale, Smt. Dipti Kamlapurkar, General Manager, NEXA, Vice Chairperson , ADE,AIR Pune Smt. Sangeeta Upadhye. Secretary, BES Pune Chapter,AE,AIR Pune Shri Ravindra Ranjekar and Treasurer,BES Pune Chapter, AE, DDK Pune , Shri Ashok Bhapkar graced the function. Anchoring of the programme was done by Smt.Jyoti Ranjekar,AIR Pune. 

In order  to familiarize  DRM transmission to the students, an demo of DRM reception was arranged by Smt.Chitrarekha Kulkarni,ADE,AIR Pune in the premises of All India Radio,Pune. DRM receivers in Maruti cars were also displayed. DRM reception quality was appreciated by students and faculties of Engineering colleges.

प्रसार भारती परिवार ब्लॉग द्वारा आपकी स्वरचित हिन्दी कविताएं

$
0
0
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी केन्‍द्रों/कार्यालयों में हिंदी दिवस/हिंदी पखवाडा मनाया जा रहा है। प्रसार भारती परिवार भी इस अवसर पर अपने परिवार मेंबर से हस्‍तलिखित कविता आमंत्रित करता है। आपसे प्राप्‍त हुए कविताओं मे से कुछ चुनिंदा कविता को प्रसार भारती परिवार ब्‍लॉग में पोस्‍ट किया जाएगा।
एक साफ पन्‍ने पर अपनी स्‍वरचित, हस्‍तलिखित कविता, (केवल 8-10 लाईन) जिसके नीचे आपका नाम, पता एवं मोबाईल नं. लिखा हो, के फोटो खींचकर श्री सूर्यकांत कदम, मोबाईल नं. 9850893447 पर वाट्सअप करें

Inspirational: Home or in Hospital, Pune Citizens’ Group Serves The Elderly & Sick For Free!

$
0
0
The Pune-residents Asmita Patwe, Madhavi Thakurdesai, Nitin Thakurdesai, Shrirang Palande, Upendra Pendse co-founded BWY in January this year.

When Ganjendragadkar received a call from his office informing him about an urgent meeting, he was at his wits end. His 85-year-old father was bed-ridden with viral fever and he could find no one to take care of him at such a short notice. Desperate, he decided to check out a Whatsapp group he was added to a couple of days ago.
The decision helped him get in touch with a group of volunteers, who stay with ailing people in times when their family members can’t be with them.When five friends found themselves facing the same situation like Ganjendragadkar’s, they decided to start Being With You, an initiative that enlists the help of a motley crowd that volunteers to become a support system for sick people and those who need 

Their WhatsApp group —‘Bcare4u volunteer’ regularly posts inquiries related to BWY’s services. The group has close to 35 members who volunteer depending upon whoever is available.

As the group works on pro-bono basis, it does not provide any financial aid or nursing facility. However, all the members undergo first aid training by city-based doctor Dr. There is a vetting process both for the volunteers and the people who come seeking their help. “We make sure the patient is not contagious or it is not a bluff to ensure the safety of our volunteers,” adds Asmita.
Besides being a companion to a patient in the hospital or at home, the group offers other services too.For instance, if an elderly is alone in the house and needs to take a walk everyday, a volunteer will dedicate 2-3 hours for the same. 

Fortunately, there have been no problems or disruptions in their activity so far, but mobility is sometimes a challenge then order to tackle this problem, the group recently started a youth wing led by Prajakta, a third year physiotherapy student. She created awareness in her college regarding the services of BWY and many students happily joined the volunteering group.

“There are so many youngsters who are willing to volunteer and help the society in any way they can. Being With You gave us that platform. Some of the students have vehicles and flexible timings. So they volunteer to go long distances along with the patient. Being in the medical field, it becomes easy for us to associate with the patient’s pain. In return, we get an on-ground learning experience,” says Prajakta.

The volunteers conduct meetings every two months and discuss their experiences and learn from each other, “It is a learning process for all of us. We keep a track of every service in case a similar situation arises. Tracking also helps in replacing the volunteer if there is a need,” adds Asmita.

In a fast-paced world where time has become so precious that people think twice before being there for someone, the noble work done by this citizen-group in Pune restores our faith in humanity.


Volunteer with ‘Being With You’ and help them scale up the impact. You can get in touch with them at: 9372625899 or 917276797124.

आकाशवाणी सातारामें हिंदी पखवाडे का शुभारंभ

$
0
0


हिंदी पखवाडे का शुभारंभ आज दिनांक 16 सप्टेंबर 19 को आकाशवाणी सातारा में किया गया। इसका उदघाटन समारंभ आज 11 बजे संपन्न हुआ।  सहायक निदेशक अभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुख श्रीमती संध्या रत्नपारखी, कार्यक्रम प्रमुख श्री. मोकाशी तथा हिंदी भाषा समिती के प्रमुख श्री. सचिन प्रभुणे इन्होंने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिनांक 16 से 30 सितम्बर 2019 तक हिंदी पखवाडा मनाया जाने कि घोषणा केंद्रप्रमुख श्री.संध्या रत्नपारखी ने कि,इस दौरानआकाशवाणी सातारा द्वारा भाषण तथा हिंदी निबंधलेखन प्रतियोगिता और हिंदी पत्र लेखन, अनुवाद, टिप्पणी लेखन आदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आकाशवाणी सातारा के श्रीमती संध्या रत्नपारखी सहायक निदेशक अभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुख और श्री. मोकाशी कार्यक्रमप्रमुख तथा श्री. सचिन प्रभुणे ने समयोचित भाषण किया।कर्मचारियोंको हिंदी में और ज्यादा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।तत्पश्चात श्रीमती संध्या रत्नपारखी, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुखअभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुख ने गृहमंत्री माननीय श्री अमित शहा का हिंदी दिवस के अवसर पर प्राप्त संदेश का वाचन किया।इस कार्यक्रम के लिए आकाशवाणी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
       अन्तमें श्रीमती सोनाली बंद (वरिष्ठ उद्घोषिका ) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस आयोजन का समापन हुआ।

द्वारा योगदान :- श्रीमती सुरेखा वैद्य ,अभि. सहायक , आकाशवाणी सातारा               

प्रसार भारती परिवार ब्लॉग द्वारा आपकी स्वरचित हिन्दी कविताएं

$
0
0
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी केन्‍द्रों/कार्यालयों में हिंदी दिवस/हिंदी पखवाडा मनाया जा रहा है। प्रसार भारती परिवार भी इस अवसर पर अपने परिवार मेंबर से हस्‍तलिखित कविता आमंत्रित करता है। आपसे प्राप्‍त हुए कविताओं मे से कुछ चुनिंदा कविता को प्रसार भारती परिवार ब्‍लॉग में पोस्‍ट किया जाएगा।
एक साफ पन्‍ने पर अपनी स्‍वरचित, हस्‍तलिखित कविता, (केवल 8-10 लाईन) जिसके नीचे आपका नाम, पता एवं मोबाईल नं. लिखा हो, के फोटो खींचकर श्री सूर्यकांत कदम, मोबाईल नं. 9850893447 पर वाट्सअप करें

Smt .Anuradha Agarwal ADG(E) PB visited VBS Studios Borivali ,Mumbai .

$
0
0

Smt .Anuradha Agarwal ADG(E) PB visited VBS Studios Borivali ,Mumbai for inspection on 14th September 2019 along with Mr Sudhir Sodhiya DDG(E) , Mr Jayaprakash Babu DDG(E) , Mr. V.Shrinivas Vardhan, DDG(E), Mr Ravindra Goyal DE , Office of ADG(E) (WZ). Mr Vivek Singh DE ,Head of Office and Smt. Renu Chaturvedi ADP, Program Head were present during the visit.

Forwarded By:-sushmasuradkar@gmail.com

दूरदर्शन देहरादून में हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

$
0
0












दूरदर्शन देहरादून में आज हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर कार्यालय अध्यक्ष महोदय श्री अशोक कुमार, कार्यक्रम प्रमुख श्री शिवराम सिंह रावत, न्यूज़ प्रभारी श्री पांडे एवं वरिष्ठ अभियंता श्री विकास चंद्र ध्यानी एवं श्रीमती अंजू सिंगल दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया श्रीमती अंजू सिंगल ने सरस्वती प्रार्थना एवं सरस्वती बंदा का भी गायन किया ।


Obituary : Shri Devender Singh, Retd. DDG(E) AIR expires.

$
0
0

Shri Devender Singh, Retd. Dy. Director General (E), AIR has left for his heavenly abode on the night of 16th September 2019. He was Suffering from Pneumonia for last 6 days and was hospitalised. 

Shri Devender Singh had worked in various installation of All India Radio. He is remembered as a pillar of Propogation group of Research Department of AIR & DD. He also had a long and impressive innings at Frequency Assignment Section (now SMS Division), DG, AIR, New Delhi. Later, he moved to Zonal Office, North Zone, New Delhi from where he retired as DDG(E). 

Shri Devender Singh is survived by his wife and 2 sons who are well settled at United Kingdon (UK) and Mohali (India). The mortal remains of Shri Devender Singh had been taken to his native village in Etah, UP for last rites. 

Prasar Bharati Parivar prays for the peace of the departed soul and strength to the bereaved family. 


Source : S.P. Tyagi & Deepak Thukral

आकाशवाणी भोपाल में हिंदी दिवस एवं कार्यशाला का आयोजन

$
0
0

आकाशवाणी भोपाल राजभाषा समिति द्वारा गत दिनों हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता आकाशवाणी भोपाल के उप निदेशक अभियांत्रिकी और केंद्र अध्यक्ष तथा आकाशवाणी भोपाल राजभाषा समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने की । कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रमुख विश्वास केलकर तथा विज्ञापन प्रसारण सेवा से कार्यालय प्रमुख श्रीमती कविता सिंह भी उपस्थित थीं । समारोह में आकाशवाणी भोपाल, विज्ञापन प्रसारण सेवा तथा अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय मध्य क्षेत्र 2, भोपाल के अधिकारीगण/कार्मिक बड़ी संख्या में मौजूद थे । समारोह का संचालन आकाशवाणी भोपाल की पूर्व सहायक निदेशक व समन्वयक राजभाषा श्री राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के आरंभ में आकाशवाणी आकाशवाणी भोपाल के केंद्राध्यक्ष श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,कार्यक्रम प्रमुख श्री विश्वास केलकर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री सत्येंद्र पाल सिंह ,सहायक अभियंता श्री मिथिलेश पांडे कार्यक्रम अधिकारी ,श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती पूर्व सहायक निदेशक राजभाषा राजीव श्रीवास्तव आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया ।
मां सरस्वती के चित्र परमाल्यार्पण के पश्चात , पूर्व सहायक निदेशक राजीव श्रीवास्तव ने हिंदी दिवस के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया तभी से केंद्र सरकार के कार्यालयों,उपक्रमों,स्वायत्तशासी संगठनों राष्ट्रीयकृत बैंकों की राजकाज की भाषा अर्थात कामकाज की भाषा हिंदी है,अतः हम सबको अपना दैनंदिन कार्यालयीन कामकाज अधिकाधिक हिंदी में करना चाहिए ।
समारोह में केंद्राध्यक्ष श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने हिंदी दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार के राज काज की भाषा हिंदी है अतः हम सबको राजभाषा के रूप में उसका उचित स्थान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ।आपने आगे कहा कि, हिंदी एकमात्र ऐसी सहज ,सरल ,आसान भाषा है जो पूरे भारत में संपर्क भाषा के रूप में हम सबको एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख श्री विश्वास केलकर,श्री सत्येंद्र पाल सिंह,श्री मिथलेश पाण्डेय आदि ने भी अपने विचार रखते सभी अधिकारियों व कार्मिकों से अपील की कि, सबको अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए,अपने कार्यालयीन कामकाज में, हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए हर संभब प्रयास करते चाहिए । समारोह संपन्न होने से पहले कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती ने समारोह के अध्यक्ष,श्री केलकर और सभी उपस्थित अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया ।
उल्लेखनीय है कि, आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा आरंभ किये गए राजभाषा मास केअंतर्गत, गत 11 सितंबर,2019 को एक पूर्णकालिक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विषयों पर व्याख्यानों का आयोजन किया ।
प्रथम सत्र में ,आकाशवाणी भोपाल के उपनिदेशक (अभियांत्रिकी) व केंद्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने, "अपने दैनंदिन कार्यालयीन कामकाज में, हिंदी का प्रयोग"विषय पर, दूसरे सत्र में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/ प्रभारी राजभाषा अधिकारी श्री राजेश वंजानी ने ,"टिप्पण-आलेखन में हिंदी का प्रयोग"तथा अंतिम सत्र में पूर्व सहायक निदेशक व समन्वयक राजभाषा राजीव श्रीवास्तव ने"प्रशासनिक शब्दावली व मानक शब्दों का प्रयोग"विषय पर, व्याख्यान दिया ।
अंतिम सत्र में तीनों ही व्याख्यानकर्ताओं ने कार्यशाला में मौजूद, अधिकारियों और कार्मिकों की, प्रश्नों, जिज्ञासाओं और शंकाओं के समाधान भी प्रदान किये । अंतिम सत्र में विज्ञापन प्रसारण सेवा से, कार्यालय प्रमुख श्रीमती कविता सिंह,ने भी "कार्यालय में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग कैसे करें "विषय पर तथा अकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम अधिकारी श्री सत्येंद्र पल सिंह ने अपने विचार रखे ।
कार्यशाला संपन्न होने से पूर्व, विज्ञापन प्रसारण सेवा के ,कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण पाल सिंह ने, सभी व्याख्यानकर्ताओं तथा उपस्थित अधिकारियों/कार्मिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।
योगदान — राजीव श्रीवास्तव, आकाशवाणी भोपाल
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>