Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live

गुमशुदा की खोजबीन में मदद करेगी आकाशवाणी

$
0
0
जिले से लापता हुए लोगों की खोजबीन में अब पुलिस के साथ आकाशवाणी भी मदद करेगी। गायब लोगों का संदेश प्रसारित कर उनकी तलाश में अहम भूमिका निभाएगी। इसके लिए एसपी से गायब लोगों का ब्यौरा मांगा गया है। जिले में इस समय 14 लोगों की तलाश है। इनमें आठ किशोरी और छह किशोर शामिल हैं। थानों की पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी है लेकिन वह इनको तलाश नहीं पा रही हैं। उधर, परिजन अपनों का सुराग न लगने पर आए दिन थानों की पुलिस के खिलाफ अफसरों के यहां शिकायती पत्र दे रहे हैं। पश्चिमशरीरा और कोखराज थाने से दो किशोरियां गायब हैं। डेढ़ माह से ज्यादा का समय बीत गया है।

किशोरियों का पता न लगने पर एसपी से शिकायत कर उनके परिजनों ने पुलिस पर ही लापरवाही का इल्जाम लगाया है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है, इसके बावजूद परिजन संतुष्ट नहीं हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए शासन ने लापता लोगाें की तलाश के लिए एक और नई पहल की है। अब ऐसे लोगों का संदेश आकाशवाणी पर प्रकाशित होगा। उनका पूरा हुलिया बयां किया जाएगा ताकि उनकी पहचान करने में दिक्कत न हो। संदेश में लापता के परिजनों का नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि भी प्रसारित किया जाएगा। शासन की मंशा है कि लापता लोगों के बारे में यदि किसी को पता चले तो तुरंत उसके परिजनों को सूचना दे सके। इस संबंध में सूचना मांगी गई है। एसपी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी थानों से इसकी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

स्रोत और श्रेय :- http://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kaushambi/in-exploration-of-missing-all-india-radio-will-help
द्वारा अग्रेषित :- श्री. जैनेंदर कुमार निगम, पी. बी. न्यूज़डेस्क और प्रसार भारती सोशल मीडिया 
jainender.nigam.pb@gmail.com

Shri.D.Annappan, Sr Tech. is retiring on superannuation on 31/07/2017.

$
0
0

Shri.D.Annappan, Sr Tech of LPTV, Cheyyar, under DMC, Vellore, Tamilnadu , is retiring on superannuation on 31/07/2017. We wish him a happy & peaceful retired life with good health. 

Prasar Bharati Parivar wishes him a very happy, healthy, peaceful and contended retired life.

Information about other retiring officers (of all grades and disciplines) may be added on the blog. Please mail details of retiring friends from your station to pbparivar@gmail.com 

Retiring friends may also like to address their friends through this blog for which they can send their photo & write-ups to pbparivar@gmail.com for possible upload on the blog.

Contributed by :- Shri. S.Chinnasami, DDE, DMC, Vellore.

छात्रों की बनाई लघु फिल्मों का लखनऊ दूरदर्शन पर प्रसारण

$
0
0
 

लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और लखनऊ दूरदर्शन केंद्र के मध्य 29 जुलाई, 2017, शनिवार को प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक की उपस्थिति में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की बनाई लघु फिल्मों के दूरदर्शन पर प्रसारित करने के लिए प्रपत्र पर समझौता किया गया | इस समझौते पर हस्ताक्षर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह और दूरदर्शन लखनऊ केंद्र की सहायक निदेशक श्रीमती रमा अरुण त्रिवेदी ने किया |इस समझौते के अनुसार पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा बनाई गयी लघु फिल्मों का प्रसारण दूरदर्शन उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाएगा |पिछले दस वर्षों में विभाग के पास लगभग दौ सौ सामाजिक संदेश देने वाली फ़िल्में है जो विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुकुल श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में बनाई गयीं हैं | कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गीत से हुई , जिसके बाद दीप प्रज्वलन व पुष्प-गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया | स्वागत भाषण करते हुए कुलपति प्रो. सिंह ने कहा लखनऊ विश्वविदयालय का पत्रकारिता विभाग लगातार सफलता के नए कीर्तिमान रच रहा है। हम इसे और ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं | दूरदर्शन लखनऊ केंद्र की सहायक निदेशक श्रीमती रमा अरुण त्रिवेदी ने कहा दूरदर्शन सही मायनों में लोक प्रसारक है और लोगों का इस पर पूरा भरोसा है ।ये लघु फ़िल्में लोगों में सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फ़ैलाने का काम करेंगी |वरिष्ठ कार्यक्रम अधिशासी एवं पत्रकारिता जनसंचार विभाग के पूर्व छात्र श्री आत्म प्रकाश मिश्र ने कहा कि उनके लिए ये घर लौटने जैसा है ।मेरे विभाग ने मुझे जो कुछ दिया है ,मैं इस समझौते के माध्यम से उसे लौटाने की कोशिश कर रहा हूँ |उन्होंने विभाग के छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं |

राज्यपाल श्री राम नाईक ने विभाग की इस उपलब्धि की जहाँ एक ओर सराहना की वहीं छात्रों को कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होने को भी कहा। उन्होंने कहा कम समय में फिल्म बनाना एक कठिन कार्य है और विभाग इसके लिए साधुवाद का पात्र है | इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के उमा-हरिकृष्ण अवस्थी सभागार में आयोजित किया गया| कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार के अध्यक्ष डॉ. मुकुल श्रीवास्तव ने किया | कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनायीं गयी दो मिनट की लघु फिल्मों जैसे ‘अ स्पेशल सॉंग’, ‘वो कट्टा वो मारा’, ‘शूज’, ‘पहल: एन इनिशिएटिव’ आदि को अतिथियों के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया | विभाग के पूर्व छात्र डॉ रवि सूर्यवंशी ,जो अब बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय, साउथ बिहार पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं ,ने पुराने दौर को याद करते हुए कहा तब का सीखा आज अपने छात्रों को पहुंचा पा रहा हूँ इसके लिए विभाग को धन्यवाद | युवा पत्रकार सुश्री मोहिता तिवारी जो विभाग की पूर्व छात्रा रही हैं,कहा डिजीटल के दौर में वीडियो बनाना आसान हो रहा है।इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया |
इनपुट:दूरदर्शन उ.प्र.

ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल 9839229128

RP Joshi, DDG, AIR Imphal bereaved

$
0
0
Father of Shri RP Joshi, Dy. Director General (E), All India Radio, Imphal expired at 01.35 hrs on 30.07.2017 at Delhi. He was 84. He was keeping good health but a massive heart attack took him away from us. 

PB parivar condoles the demise and prays to the Almighty for the peace of the departed soul. You can send your condolence by pressing the comment button below the post or emailing directly to RP Joshi at rpjoshi.delhi@gmail.com 


Obituary - Ajaykant Sharma former PEX, DDK Patna expires

$
0
0


पटना दूरदर्शन के पूर्व कार्यक्रम अधिशाषी श्री अजयकांत शर्मा ने आज सुबह 4 बजे हमें अलविदा कह दिया।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Shri Sabir Hussain Khan,A' Grade Tabla Artist AIR, Jodhpur Retired today!

$
0
0
A' Grade Tabla Artist of All India Radio, Jodhpur Shri Sabir Hussain Khan, superannuated today ie 31/07/2017. Shri Sabir Hussain, joined All India Radio on 06th April 1981 as 'A' grade Tabla Artist at All India Radio, Najibabad. Later on he was transferred to All India Radio, Jodhpur in 1996. A very humble personality, with a very smiling face, Sabir Hussain Khan has won the hearts of not only the staff members, but of all the music artists who came for recordings at All India Radio, be it Classical, Light, or Folk.

Shri. Sabir Hussain Khan has an honour and privilege of accompanying Pandit Deshmukh, Pandit Ashok Rai, Pandit Chandan Rai, Pandit Inder Lal Ji and many other luminaries of the music world. Sabir Hussain Khan is blessed with three boys and a girl who are all happily married. Sabir Hussain Khan's elder son plays Sarangi, and he learnt Sarangi from his father Sabir Hussain Khan, another son is an exponent of Tabla and teaches Tabla and music in Mayo College Ajmer. All India Radio wishes Shri Sabir Hussain Khan a Healthy life.

Contributed By: Anil Kumar Goel ,nostalgic58@yahoo.com

Dr. Dipak Samantrai, Director Programme, All India Radio and Doordarshan, Bhubaneshwar Retires today!

$
0
0

Dr. Dipak Samantrai, Director Programme, All India Radio and Doordarshan, Bhubaneshwar is going to retire today i.e. 31-07-2017 after putting his valuable service at All India Radio. His retirement message for all his colleagues :


"I am going to hang my boots today.

With this my love affair of more than thirty years

with All India Radio comes to an end. In spite of stunted 
career growth, I have enjoyed every minute of my
association with Radio. I have worked in programme
production/administration as well as training and have 
found both the spheres extremely enriching. 
Fast Forward Radio!"


Prasar Bharati Parivar wishes him a healthy, peaceful and joyous life in future.

केंद्र ने सभी निजी टीवी, रेडियो चैनलों से मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करने के लिए कहा

$
0
0

केंद्र ने सभी निजी टेलीविजन और रेडियो चैनलों को अपनी निगमीय सामाजिक जिम्मेदारी सीएसआर गतिविधियों के तौर पर सरकार के टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करने के लिए कहा है।मोदी सरकार ने दिसंबर 2014 में इस पहल की शुरुआत की थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकें कि दो साल की उम्र तक के सभी बच्चे और गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लग सकें।

टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों को सात बीमारियों डिप्थीरिया, काली खॉंसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस बी के टीके लगाए जाते हैं।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निदेशक प्रसारण अमित कटोच ने सभी टीवी और एफएफ रेडियो चैनलों को लिखे पत्र में कहा, इस पहल के महत्व और सार्थकता को ध्यान में रखते हुए सभी निजी सैटेलाइट टीवी एवं एफएफ रेडियो चैनलों तथा उनके संघों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सीएसआर गतिविधियों के तौर पर, सही तरीके से और जनता के हित में मिशन इंद्रधनुष का पर्याप्त प्रचार करें। 

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऐसे संदेशों को प्रसारित करने में हमेशा सबसे आगे रहा है और यह देशभर में लोगों तक पहुंचने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है।उन्होंने कहा, ऐसा महसूस किया गया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए निजी टीवी चैनलों और एफएम चैनलों के समर्थन, सहयोग और योगदान का बहुत अधिक इस्तेमाल होगा।


प्रेषक :Jainender Nigam,PB Newsdesk,news.prasarbharati@gmail.com


दूरदर्शन के कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत मणि त्रिपाठी सेवानिवृत्त ।

$
0
0
दूरदर्शन को अपनी दीर्घकालीन सेवाएं देकर आज श्री प्रशांत मणि त्रिपाठी कार्यक्रम अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हो रहै हैं।वे इन दिनों मंडी हाउस में नियुक्त थे।उन्होंने अनेक प्रशंसनीय कार्यक्रमों का निर्माण किया है जिसे पुरस्कार भी मिले हैं।उनका जन्म 13जुलाई1957को हुआ था और वे मूलत:वाराणसी के रहने वाले हैं।उन्होंने बी.एच.यू.से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण की थी।पी.एम.टी.उपनाम से विख्यात प्रशांत बचपन में डाक्टर बनना चाहते थे किन्तु नियति ने उन्हें इलेक्ट्रानिक मीडिया में उत्कृष्ट कार्यक्रम निर्माण के लिए भेज दिया ।प्रसार भारती परिवार उन्हें बधाई और आगे के जीवन हेतु अपनी शुभकामनाएं देता है।

ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ,darshgrandpa@gmail.com

Smt. Mani, AIR Coimbatore Retired on 31.07.2017.

$
0
0
Smt Mani has joined AIR Coimbatore with love and affection for the institution. The same love and affection continued even after a long 33 years of service.
In her own words..
"I Have always wanted to work in a place full of music. By gods grace, I got my job in AIR . It was an wonderful 33 years of experience working in the same station at Coimbatore. I had a great experience working with my superiors and colleagues. During my service period I admired my job with love and devotion."

Smt Mani is admired widely for her devotion , sincerity and commitment to her job as Storekeeper. She was the proud spectator of both Silver and Golden Jubilee celebrations of All India Radio Coimbatore.She cites her family support as the reason for the good name earned by her in the office.

All India Radio Coimbatore and Prasar Bharati Parivar wish her a peaceful, happy and healthy retired life.

Information about other retiring officers (of all grades and disciplines) may be added on the blog. Please mail details of retiring friends from your station to pbparivar@gmail.com
Retiring friends may also like to address their friends through this blog for which they can send their photo & write-ups to pbparivar@gmail.com for possible upload on the blog.

Contributed by :- T.K.Gayathridevi, Programme Executive(Co)

Workshop on “PFMS, GST and BHAVISHYA” conducted by DG:AIR in Co-ordination with RABM(P), Thiruvananthapuram

$
0
0



A two-day workshop on "PFMS, GST & BHAVISHYA" was conducted successfully at Thiruvananthapuram during the 24th & 25th of July in which 60 participants from 52 offices of AIR participated and eminent faculties dealt with the subjects. The programme was conducted in the Computer Centre of the University of Kerala, in their computer lab having state of the art facilities and high speed network connection.

Smt.Lekha Gopal, PEx, RABM(P), Thiruvananthapuram welcomed the participants. Shri.Radhakrishnan.S, AD(P), RABM(P inaugurated the workshop.Shri. Krishan Kumar Pateria, Asstt. Accounts Officer, Ministry of I&B, New Delhi was present at Thiruvananthapuram for whole two days, as part and parcel of the course.Shri. Zia ul Islam, Project Manager, State Project Management Unit (SPMU), Kerala with his team conducted the classes on the first day. Accounts Officers from SPMU, Shri. N.Venkata Subramanian and Smt.Jayasree Vinod assisted him and also actively involved with each and every individual participant in clarifying the doubts. 

Smt. Rakhi Krishnan, Administrative Officer, All India Radio, Thiruvananthapuram acted as a connect between the faculty and the participants. The live demonstrations of Smt. Rakhi Krishnan in drawing the salary through PFMS, making all the participants practically do the same, was highly beneficial and praiseworthy. The second day’s highlight was the presence of Shri. Krishan Gopal, DD(A), FAC Section, Directorate General, All India Radio who was there with the participants throughout the day clarifying the queries on all the three subjects.

Shri. Padmakumar, Superintendent, Commissionerate of GST& Central Excise, Thiruvananthapuram explained the basic concept as well as the practical aspects of GST and Smt. Rakhi Krishnan co-ordinated with him in bringing out the nuances of GST.Smt. Sobha, AAO, PAO’s Office, Central Board of Excise & Customs , Ministry of Finance, Government of India explained in detail the theoretical as well as practical aspects of “Bhavishya”. All the participants interacted well with her and got all their doubts cleared in detail. 

All the participants have evaluated the course as highly beneficial and have taken along with them, the contact numbers of the members of the faculty. In turn, the entire faculty expressed their willingness to help them at any point of time.

Contributed By:RABM Trivandrum ,rabmptvm@gmail.com

आकाशवाणी दिल्ली के अपर महानिदेशक श्री राजीव कुमार शुक्ल, शानदार सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त

$
0
0


आकाशवाणी दिल्ली के अपर महानिदेशक श्री राजीव कुमार शुक्ल, शानदार सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए। राजीव जी आकाशवाणी में आकाशवाणी की परंपराओं, और प्रसारण के महान ज्ञाता हैं। वे अंग्रेज़ी और हिंदी भाषाओं पर स्वाभाविक अधिकार रखते हैं। वे थियेटर से लंबे समय तक जुड़े रहे, फिल्मों की जानकारी में वे सिद्धहस्त हैं, कविता उनके दिल के सबसे करीब है, स्वयं बहुत अच्छे कवि हैं। वे स्थापित कमेंटेटर हैं। वौइस् ऑफ अमेरिका में भी सेवा दे चुके हैं। कार्यक्रम और प्रशासन पर उनका नियंत्रण समान रूप से रह है। ऐसा किसी एक आदमी बहुत कम पाया जाता है। इतने बड़े विद्वान व्यक्ति का आकाशवाणी से सेवा निवृत्त होकर जाना आकाशवाणी में एक युग का पूरा होना माना जा रहा है। 

Shri Rajeev Shukla has worked and left strong impressions at Akashvani Raipur, Chattarpur, Rewa, Jabalpur, Jagdalpur and Ambikapur. He has worked over a decade at the Programme Policy section of Akashvani Directorate and is largely considered a living encyclopedia of Indian broadcasting.

Prasar Bharati Parivar salutes him for his outstanding services and extends it's choicest best wishes for a contended and meaningful retired life.

SourceParthsarthi Thapliyal and others

Inspiration-This 16-Year-Old Bengaluru Boy Grows His Own Veggies & Teaches Organic Farming on YouTube!

$
0
0


At a time when urban kids struggle with even eating healthy, a class 12 student of National Public School in Bengaluru’s Indiranagar runs his own organic farm and has inspired thousands of urban residents through his YouTube channel.Arya Pudota, who is going to turn 17 in July, started his journey six years ago when he was just 10 and saw his mother farming on a plot of land next to their house. Arya started with little things like watering the plants or cleaning the weeds and slowly grew interested in full-fledged farming.Within a few years, Arya took up the lead role to look after the farm and became an expert in farming.


Arya started growing almost all seasonal vegetables on this 4,000 sqft. land, gaining the attraction of his neighbours.People loved the organic veggies and few would also try to help Arya at his farm. However, Arya sensed the disconnect urban people had with farming.


He started a YouTube channel called ‘My Organic Farm’ and posted step-by-step videos on organic farming and waste management for beginners

The channel was very successful in its outreach, garnering more than 2,000 subscribers, 100,000 views from across 170 countries. Arya responds to viewers’ questions by practically showcasing answers through more videos. His tutorial videos cover everything — right from selecting soil to preparing a bed for mushrooms in limited spaces like a small balcony.

Source and Credit:http://www.thebetterindia.com/105516/arya-pudota-organic-farming-youtube-channel/

रचना: ग़ज़ल साम्राज्ञी बेगम अख़्तर पर नित्यानन्द मैठाणी की पुस्तक : ताजगी से लबरेज !

$
0
0

प्रसार भारती के पुरोधा, अखिल भारतीय प्रसारण सेवा के प्रथम बैच के अधिकारी ,83वर्षीय श्री नित्यानन्द मैठाणी ने एक मुलाक़ात में बताया है कि उनकी एक नई पुस्तक "ग़ज़ल साम्राज्ञी बेगम अख़्तर"छप कर बाज़ार में आ गई है।मुझसे उम्र में 20 साल बड़े और आकाशवाणी गोरखपुर में मेरे केन्द्र निदेशक रह चुके मैठाणी साहब ने अपनी इस पांचवीं पुस्तक को अपनी धर्मपत्नी और गिटार की कलाकार श्रीमती उमा (गैरोला) मैठाणी को समर्पित किया है जिन्होंने बाल्यावस्था से व्रृध्दावस्था तक लेखन कार्य में लेखक को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है।आकाशवाणी और दूरदर्शन के विभिन्न पदों पर रहते हुए 1958 में नौकरी शुरु करके 35साल तक प्रसारण जगत को अपनी सेवाएं देेने वाले और 84 साल की उम्र की ऊंची पायदान पर पहुंच चुके मैठाणी साहब की यह पुस्तक बेगम अख़्तर की गायकी पर उनके अपने अनुभवों और बेगम साहिबा से हुई अनेक मुलाक़ातों पर आधारित है। मैं जब उनके निमंत्रण पर उनके इन्दिरा नगर, लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचा तो वे अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में एक युवा लेखक सद्रृश रोमांचित मिले और उन्होंने मुझे सप्रेम पुस्तक की एक प्रति भी भेंट की ।जब मैनें उन्हें बताया कि आपकी इस कर्तव्य साधना के बारे में मैं प्रसार भारती ब्लाग के 20 लाख पाठकों तक सूचना पहुंचाऊंगा तो उनकी आंखों में प्रेम के आंसू छलक पड़े ।असल में ये उस दौर के पुरोधा हैं जब संचार और सम्पर्क साधन अत्यन्त ही सीमित हुआ करते थे और उनकी तात्कालिक पहुंच तो कल्पनातीत हुआ करती थी। पुस्तक में बेगम अख़्तर के समग्र जीवन कृतित्व का विवेचन तो हुआ ही है उनके बारे में फैली तरह- तरह की किंवदंतियों की सप्रमाण सच्चाई भी सामने आई है।अक्सर ऐसा हो रहा है कि कुछ अति उत्साही लोग बेगम अख्तर साहिबा से निकटता दिखाने के लिए झूठे प्रसंगों को सामने ला रहे हैं। 1958 से 1974 तक मैठाणी साहब बेगम साहिबा से किसी न किसी प्रकार जुड़े रहे हैं।लखनऊ में 1974 में उनकी मृत्यु के समय वे आकाशवाणी लखनऊ में संगीत विभाग के कार्यक्रम अधिकारी पद पर तैनात थे। यह भी संयोग की बात है कि उसी केन्द्र पर संगीत के कार्यक्रम अधिकारी रह चुके इस ब्लाग लेखक के योगदान के बारे में वे इस पुस्तक में लिखते हैं-"संगीत विभाग के अधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी मेरे पुराने मित्र हैं।उन्होंने बेगम साहिबा की याद में "कुछ नक़्श तेरी याद के"शीर्षक से तेरह एपिसोड के कार्यक्रम बनाए थे।त्रिपाठी जी मेरी इस पुस्तक के आधार हैं।.."कुछ नक़्श तेरी याद के"के प्रसारण की छाप अनेक स्थानों पर इस पुस्तक में मिलेगी।श्री त्रिपाठी का सहयोग मैं कभी भुला नहीं सकता।"श्री मैठाणी ने अपने आमुख में लिखा है कि "बेगम साहिबा की सबसे बड़ी उपलब्धि थी भारत के संगीत की मुख्य धारा में उनका अवतरित होना।उन्होंने संगीत को समय की मांग समझा था।अत:वे भारतीय संगीत की सही प्रतिनिधि कही जा सकती हैं।"

आकर्षक और दुर्लभ चित्रों और प्रकाशन की साज सज्जा से सम्पन्न इस पुस्तक में बारह अध्याय हैं।इनमें (सच मानिये ) बेगम साहिबा की ज़िन्दगी से जुड़े कई ऐसे तथ्य भी हैं जो अभी तक जानकारी में या तो आये नहीं थे या अगर सामने आये थे तो आधे अधूरे थे।इसे संजय प्रकाशन,नई दिल्ली ने प्रकाशित किया है और मूल्य है पांच सौ पचास रुपये।भले ही उनकी मौत अहमदाबाद में हुई लेकिन सच्चे दिल से लखनऊ को प्यार करने वाली बेगम साहिबा को लखनऊ आज भी उतना ही प्यार करता है।लखनऊ में आज भी संगीत की हर महफ़िल उनकी यादों को ताज़गी देती रहती है।लखनऊ में लिखी गई इस पुस्तक में ये सारे प्रसंग जीवंत मिलेंगे ।उम्मीद है कि इस पुस्तक को सराहना मिलेगी।

प्रसार भारती परिवार अपने पुरोधा मैठाणी साहब को उनकी सृजनशीलता के लिए बधाई देता है।ब्लाग के पाठक भी यदि चाहें तो सीधे उनके मोबाइल पर या पते पर पुस्तक के लिए उनको मुबारकबाद दे सकते हैं।उनका मोबाइल नं.है - 09621640603और डाक का पता है- 19/368,इन्दिरा नगर,लखनऊ-226016

ब्लाग रिपोर्टर :-  श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल 9839229228
ईमेल :-darshgrandpa@gmail.com

Sri S.BUDDI DORA SEA,DD,HPT,VIZAG RETIRED ON 31.07.2017

$
0
0


Sri S. Buddi Dora, SEA, of Doordarshan, HPT, Visakhapatnam retired on 31.07.2017. He has served ALL India Radio and Doordarshan for 38 years . He is soft spoken and down to earth person. He is the first literate and Govt employed person from his village. Staff of Doordarshan HPT, DMC and All India Radio, Viakhapatnam were present during the retirement function. We wish him healthy and peaceful life.

Prasar Bharati Parivar wishes him a very happy, healthy, peaceful and contended retired life.

Information about other retiring officers (of all grades and disciplines) may be added on the blog. Please mail details of retiring friends from your station topbparivar@gmail.com Retiring friends may also like to address their friends through this blog for which they can send their photo & write-ups to pbparivar@gmail.com for possible upload on the blog



Forwarded By :-SUBBARAO C hpt.vizag@gmail.com  

Farm and Home RPAC Meeting conducted by All India Radio Thiruvananthapuram

$
0
0

The Rural Programme Advisory Meeting (RPAC) of All India Radio Thiruvananthapuram was conducted at Malankara Social Service Society Auditorium, Pattom, Thiruvananthapuram on 19th July 2017. The meeting was chaired by Shri. R. Vimalasenan Nair, Station Director of AIR Thiruvananthapuram and was inaugurated by Shri. R Hali, Veteran Farm journalist and Former Director of Agriculture with Government of Kerala. The meeting was attended by the representatives of various Government departments including Agriculture, Animal Husbandry, Fisheries, Soil Health and Dairy Development as well as various Central and State Organizations like, CPCRI, CTCRI, National Fish Seed Farm, State Medicinal Plants Board etc. Also, the representatives of various NGOs and Farmers’ Co-operatives working in the farming and rural development sectors and farmers attended the meeting. The Preview-Review report was presented by Shri. Muraleedharan Thazhakkara, Programme Executive (Farm and Home) of AIR Thiruvananthapuram. The Vote of Thanks was delivered by Shri. P M Unnikrishnan Unnithan, Assistant Director (Programme). The evaluation of Farm and Home programmes broadcast in last quarter and the planning for programmes for the coming quarter were done during this meeting.

Forwarded By :- Sandeep Suresh Transmission Executive air.sandeep@hotmail.com
All India Radio - Thiruvananthapuram

रेडियो पर मिलेगा बिलासपुर के ऐतिहासिक स्थलों का ब्योरा

$
0
0
अब जल्द ही बिलासपुर के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की जानकारी प्रदेश के लोगों को मिलेगी। आकाशवाणी शिमला से ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के रूपकों की श्रृंखला का प्रसारण किया जा रहा है। यह प्रसारण आगामी पहली सितंबर से 13 सितंबर तक रात साढ़े नौ बजे से होगा। प्रत्येक रूपक की प्रसारण अवधि आधा घंटा रहेगी। ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के इस 13 रूपकों को साहित्यकार कुलदीप चंदेल ने लिखा है। बकौल साहित्यकार कुलदीप चंदेल, जो रूपक प्रसारित होंगे, उनमें किला कोट कहलूर, बच्छरेटू, बसेह, त्यून सरयून, छंजयार, बहादुरपुर, फतेहपुर व रत्नपुर शामिल हैं। धार्मिक स्थलों में ¨हदू सिखों का साझा तीर्थस्थल नयनादेवी, बाबा नाहर ¨सह मंदिर, व्यास गुफा, मार्कंडेय तीर्थ तथा ¨हदू-मुसलमानों का साझा पूजा स्थल लखदाता पीर याणू मंदिर है। कहलूर रियासत का इतिहास बहुत रोचक है। उतना ही रोमांचकारी है, रियासतकालीन किलों के बारे में जानकारी जुटाना। किला कोट कहलूर में जब दिल्ली के बादशाह मोहम्मद तुगलक (1325-1351 ई.) की मुस्लिम सेना के सरदार तातार खान ने घेराबंदी की थी और किले का मुख्य द्वार तोड़ने के लिए एक हाथी को लाया गया, तो कहलूर की सेना एक तरफ से घिर गई थी। उस समय के कहलूर नरेश अभयसार चंद ने वीरता का परिचय देते हुए हाथी की सूंड अपनी तलवार से काटकर तातार खान को भी मार दिया था। तब मुस्लिम सेना में भगदड़ मच गई थी। इसी तरह मोहम्मद गौरी ने 1191 ई. जब पंजाब के सह¨हद तक का क्षेत्र जीत लिया था, तो कहलूर के राजा पृथ्वी चंद ने राज्य की सुरक्षा के लिए सिरयून के किले का निर्माण करवाया था। जनश्रुतियों में बिलासपुर के धार्मिक स्थलों के बारे में भी कई सुरूचिपूर्ण का ज्ञानव‌र्द्धक बातों का पता चलता है।


Forwarded by :- PB News Desk news.prasarbharati@gmail.com

MOU signed between DD Bharati and The Hindu Newspaper

$
0
0


MOU was signed on 31st July 2017 between DD Bharati and The Hindu Newspaper group. Dr Rajshekhar Vyas, ADG and Channel Head, DD Bharati and Ms Neeru Salat from The Hindu exchanging MOU Papers after Signature.This MOU is about using the media space and reach of both the Media for Agreed Aims for synergistic promotion and Propagation of Art, Culture and Music.

Source : Anjay Mishra

श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव,पेक्स का सम्मान !

$
0
0

तुलसी जयंती के अवसर पर विगत दिनों 30जुलाई को लखनऊ में तुलसी शोध संस्थान और संस्कृति विभाग उ.प्र. के संयुक्त आयोजन में सम्पन्न एक समारोह में आकाशवाणी की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव को "तुलसी अवधी गौरव"सम्मान से विभूषित किया गया है।यह सम्मान उनके आकाशवाणी लखनऊ में कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा अवधी भाषा के प्रचार प्रसार के निमित्त बनाये गये अनेक चर्चित और प्रशंसित कार्यक्रमों के लिए दिया गया है।इन दिनों श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव आकाशवाणी गोरखपुर में पदस्थ हैं।श्रीमती श्रीवास्तव को साहित्य ,मीडिया और समाज से जुड़े अनेक गणमान्य लोगों और संगठनों ने बधाई दी है।ब्लाग लेखक से हुई एक बातचीत में उन्होंने बताया है कि पुरस्कृत होने से न सिर्फ़ किये गये काम पर सामाजिक पुरस्कार और मान्यता मिलती है वरन आगे और बेहतर काम करते रहने की प्रेरणा भी मिलती है।उन्होंने बताया कि वे इन दिनों पूर्वी उ.प्र.में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा और साहित्य पर कार्यक्रम निर्माण के लिए काम कर रही हैं।

ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल नं.9839229128

शायर जफर गोरखपुरी नहीं रहे !

$
0
0
आकाशवाणी और दूरदर्शन के वरिष्ठ शायर जफ़र गोरखपुरी का 82 बरस की उम्र में लम्बी बीमारी के बाद 29 जुलाई की रात मुम्बई में निधन हो गया है। गोरखपुर की सरजमी पर 5मई 1935 को पैदा जफर गोरखपुरी की शायरी उन्हें लम्बे समय तक लोगों के दिल-दिमाग में जिंदा रखेगी।उनकी फ़िल्मी क़व्वाली ‘बड़ा लुत्फ था जब कुंवारे थे हम तुम'और 'धीरे धीरे कलाई लगे थामने, उन को अंगुली थमाना गजब हो गया!'ने किसी समय बड़ी धूम मचाई थी। शाहरूख खान पर फिल्माया फिल्म "बाजीगर"का गीत ‘किताबें बहुत सी पढ़ीं होंगी तुमने’ भी चर्चित रहा । जफर गोरखपुरी को मुम्बई के चार बंगला अंधेरी पश्चिम के कब्रिस्तान में 30 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया।जफर गोरखपुरी प्रगतिशील लेखक संघ से जुड़े थे। एक कवि देवमणि पाण्डेय अपने फेसबुक वाल पर लिखते हैं कि फ़िराक़ साहब ने उन्हें समझाया-‘ सच्चे फ़नकारों का कोई संगठन नहीं होता। वाहवाही से बाहर निकलो।’ नसीहत का असर हुआ वे संजीदगी से शायरी में जुट गए।प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक के रूप में उन्होंने बाल साहित्य को भी परियो और भूत प्रेत के जादूई एवं डरावने संसार से न केवल बाहर निकाला। बाल साहित्य को सच्चाई के धरातल पर खड़ा करके जीवंत, मानवीय एवं वैज्ञानिक बना दिया। उनकी रचनाएं महराष्ट्र के शैक्षिक पाठ्यक्रम में पहली से लेकर स्नातक तक के कोर्स में पढाई जाती हैं। बच्चों के लिए उनकी दो किताबें कविता संग्रह ‘नाच री गुड़िया’ 1978 में प्रकाशित हुआ जबकि कहानियों का संग्रह ‘सच्चाइयां’ 1979 में आया। जफर गोरखपुरी का पहला संकलन तेशा (1962) दूसरा वादिए-संग (1975) तीसरा गोखरु के फूल (1986) चौथा चिराग़े-चश्मे-तर (1987) पांचवां संकलन हलकी ठंडी ताज़ा हवा(2009) प्रकाशित हुआ। हिंदी में उनकी ग़ज़लों का संकलन आर-पार का मंज़र 1997 में प्रकाशित हुआ।उनका एक शेर है;
लिखने को सात आसमां,पढ़ने को पाताल।
ले दे के कुल ज़िन्दगी,पैंसठ सत्तर साल ।।

प्रसार भारती परिवार उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

इनपुट-दैनिक हिन्दुस्तान(गोरखपुर)

ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल नं09839229128
Viewing all 9466 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>